

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार भारत में पहली तेजस ट्रैन आज से पटरी पे चलेगी, अगर यह ट्रैन लेट होगी तो आप को मिलेगा पैसा, यदि ट्रैन 1 घंटे लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये का मुवाबजा दिया जायेगा और वही अगर ट्रैन २ घंटे से अधिक लेट होती है तो यात्रियों को 200 मुवाबजा मिलेगा, और इसमें यात्रियों का 25 लाख का निशुल्क बिमा भी होगा | यह ट्रैन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकि 6 दिन चलेगी |
ट्रैन की सुविधाओं की बात करे तो इसमें यात्रिओं को नास्ते के साथ लंच भी करवाया जायेगा और पैसे केवल नाश्ते जायेंगे | इस ट्रैन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं मिलेंगी | फ़िलहाल यह ट्रैन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने जा रहे है, बाकि रेलवे बोर्ड इसे अन्य जगहों पे भी चलने की तयारी में है |
Leave a Reply